बीजेपी को वोट देना पड़ा भारी, जीत पर खुशी मनायी तो आरएलडी समर्थकों ने की मारपीट - आरएलडी समर्थकों ने की मारपीट
मथुरा: जनपद के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महुअन गांव और रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप क्षेत्र के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ युवक एक युवक को बस से खींचकर उसके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं, दूसरी वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए मारपीट करते हुए और पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी समर्थक कुछ लोग खुशी मना रहे थे. इस दौरान आरएलडी समर्थकों ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और आरएलडी समर्थकों द्वारा बीजेपी समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST