लखनऊ समेत यूपी में जीतेगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री: रविदास मेहरोत्रा - Akhilesh Yadav
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मध्य विधानसभा सीट से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा मतगणना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया कि लखनऊ की सभी नौ सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी. उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मशीनरी का दुरुपयोग कर लाख खलल डालने की कोशिश की है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की एक भी नहीं चलने दी. मैं तो मध्य विधानसभा सीट बड़े अंतर से जीत लूंगा ही उत्तर प्रदेश में भी परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में ही आएंगे. हम लगातार मध्य विधानसभा सीट के जनता के बीच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST