सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेच रही सरकार: प्रियंका गांधी वाड्रा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
सोनभद्र: विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है. इसी क्रम में जनपद में ओबरा के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संबोधित किया. प्रियंका ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों को सरकार निजी हाथों में बेच रही है. इससे रोजगार भी कम होगा और आरक्षण भी खत्म हो जाएगा. प्रियंका ने कहा कि यूपी में छुट्टे जानवर जनता के लिए मुसीबत बने हुए हैं. इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने छुट्टा पशुओं को लेकर ऐसा काम किया है, जिससे जनता और सरकार दोनों को फायदा हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST