जेल में कैदियों ने बनाया हर्बल गुलाल..देखें वीडियो - mathura latest news
मथुरा. जिला कारागार में विभिन्न मामलों में निरुद्ध बंदियों ने हर्बल गुलाल और रंग बनाया है. होली से पहले ही जिला कारागार में होली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. वनस्पतियों से तैयार रंग और गुलाल की अच्छी पैकिंग भी देखने को मिल रही है. बंदियों द्वारा तैयार किए गए हर्बल गुलाल और रंग को आम जनमानस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जिला कारागार के मुख्य द्वार के बाहर एक स्टॉल लगाया जाएगा. यहां से आम लोग इन रंग और गुलाल को खरीद सकते हैं..देखे वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST