पुलिसकर्मियों ने जमकर मनाई होली, नागिन डांस पर दरोगा जी ने लगाए ठुमके - हजरतगंज थाना क्षेत्र
होली के दूसरे दिन यानी शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. इस दौरान पुलिस लाइन से लेकर थाना परिसरों में जमकर रंग गुलाल उड़ा है. थानों में पुलिसकर्मी होली की मस्ती में चूर दिखाई दिए. हजरतगंज थाने में डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी थिरकते नजर आए. इस दौरान नागिन व राणा जी मुझे माफ़ करना जैसे गानों पर पुलिसकर्मियों ने जम कर ठुमके लगाए हैं. बता दें कि होली पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इसी दिन शब-ए-बरात भी थी. दोनों पर्व शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने के बाद आज शनिवार को खाकी रंगों की मस्ती में डूबी नजर आई. इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की 16 मार्च से 18 मार्च तक सभी अवकाश रद्द कर दिए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST