कवियों ने होली और चुनाव पर चुटीले व्यंग सुनाकर समां बांधा - होली और चुनाव पर चुटीले व्यंग
लखनऊ: होली पर्व के मौके पर कवियों ने चुनाव पर अपनी चुटीली पंक्तियों से व्यंग किया. वहीं, कवित्रियों ने भी अपने अंदाज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. ईटीवी भारत की टीम ने कवि और कवित्रियों से कविताओं के जरिए होली व उत्तर प्रदेश के चुनाव पर बात की. कवियों और कवित्रियों ने होली पर गीत गाकर और कविता पाठ के जरिए पर्व की रौनक और बढ़ा दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST