बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल, वाराणसी में विकास के लिए मतदान कर रहे लोग - बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल
वाराणसी: आज यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. जिसमें सियासी पार्टिोयों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. जिसमें वाराणसी संसदीय सीट सबसे अहम मानी जा रही है. जिसमें 8 विधानसभा क्षेत्र है. इसमें से तीन मंत्री समेत कई बड़े नाम शामिल है. जिनकी साख दांव पर लगी है. वाराणसी की जनता किन मुद्दों पर वोट कर रही है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वाराणसी के राजकीय महिला इंटर कॉलेज की बूथ पर मौजूद लोगों से बातचीत की, जहां बातचीत में लोगों ने बताया कि इस बार विकास उनका अहम मुद्दा है और महिला सुरक्षा विकास के नाम भी वोट हो रहा है. वहीं, योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि लोगों को वाराणसी में विकास दिख रहा है और मतदाता विकास की कड़ी को आगे बनाए रखने को मतदान कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST