उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पद्मश्री पंकज उधास के शाम-ए-बनारस में झूमे काशी के लोग - function sham-e-banaras

By

Published : Apr 11, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

वाराणसी: शाम-ए-बनारस प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री पंकज उधास के नाम रही. जनपद के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पद्मश्री पंकज उधास ने रंगारंग प्रस्तुति देकर काशी के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसका शुभारम्भ अतिथि कलाकार पद्मश्री पंकज उधास ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. जहां श्रोताओं ने स्पेशल गजल गायक पंकज उधास के कई प्रसिद्ध और भक्ति गीतों को सुनकर आनंद लिया. वहीं, रामनवमी के अवसर पर पद्मश्री पंकज उधास ने शुरुआत में मीराबाई का भजन-पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, से की. उसके बाद उन्होंने गजल सुनाकर शाम में समा बांध दिया. प्रसिद्ध गजल गायक की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से लोग झंकृत हो उठे. उन्होंने गजल के साथ श्रोताओं को भजन भी सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लुत्फ उठा रहे लोगों की तालियों से पूरा सेंटर गूंज उठा. इसका संचालन डॉ राजेश अग्रवाल एवं डॉ रचना अग्रवाल 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' ने किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details