पीजीआई में तीमारदार को स्टाफ ने पीटा, वीडियो वायरल - पिटाई का वीडियो भी वायरल
लखनऊ: एसजीपीजीआई में मरीजों के भर्ती में जहां दुश्वारियां हैं वहीं तीमारदारों को भी अभद्रता का शिकार होना पड़ रहा है. सोमवार को स्टाफ ने तीमारदार को खुलेआम पीट दिया. पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए आए तीमारदार के साथ मारपीट का आरोप है. संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में इलाज के लिए आए आदेश कुमारी के परिजन सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि वह फार्मेसी में दवा लेने गए थे. काउंटर पर लाइन में लगे थे. फार्मेसी के एक कर्मचारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST