जान जोखिम में डालकर बच्ची को युवकों ने बचाया, देखिए वीडियो - बहराइच में नहर में डूब रही किशोरी को बचाया
बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित एक नहर में डूब रही बच्ची को दो युवकों द्वारा बजाए जाने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि एक किशोरी नहर में गिर गई और वह उसमें डूबने लगी. किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया तो उसकी चीख-पुकार सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे दो युवक नहर में कूद गए और बिना अपनी जान की परवाह करें उस लड़की को बाहर निकाल लिया. इस दौरान पास में खड़े किसी युवक द्वारा उनका वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में जल्द खुलेंगे 50 से 300 बेड वाले 20 नए अस्पताल, डिप्टी सीएम दिए संकेत