Harsh Firing Viral Video: बारात में दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर युवक ने की हर्ष फायरिंग - हर्ष फायरिंग वायरल वीडियो
अमरोहा:जनपद में बारात चढ़त के दौरान एक युवक ने दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो बीती 22 फरवरी का है. इस पूरे मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक हरिहंन्त सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक की तलाश की जा रही है. मामला गजरौला थाना क्षेत्र के हाईवे रिसॉर्ट का है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.