उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ौो

ETV Bharat / videos

मुजफ्फरनगर में युवक को डंडों व बेल्टों से पीटा, Video Viral - सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Apr 10, 2023, 8:25 PM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना में एक युवक को दो लड़के डंडों व बेल्टों से पीट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को नीचे बैठा रखा है और दूसरा युवक उसकी पिटाई कर रहा है और एक अन्य युवक जोकि वीडियो बना रहा है. वीडियो में वह मना कर रहा है कि रहने दो गौरव रहने दो, और जिस व्यक्ति की पिटाई की जा रही है वह कह रहा है मत मारो.. मत मारो... चाहे मेरे मुक्का मार लो. फिर भी उसके बाद उसके हाथ ऊपर करवा कर उसको डंडे से पीटा जा रहा है और एक अन्य व्यक्ति पीछे से यह भी कह रहा है कि मारो उसको मारो और गाली गलौज भी की जा रही है और फिर एक अन्य व्यक्ति बहुत तेजी से उस पर बेल्टों से मार रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस मारपीट करने वाले युवक का पता लगाया जा रहा है. 

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 'मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत निराना गांव का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है. इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. क्यों मारपीट की जा रही है और किसके साथ मारपीट की जा रही है इसकी पूरी जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी. अभी तक जानकारी के अनुसार इसके संबंध में थाने पर कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है, पुलिस खुद इस मामले को संज्ञान लेकर जांच कर रही है.'

यह भी पढ़ें : आर-पार की लड़ाई के मूड में डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक, बोले-8 साल से हो रही अनदेखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details