Tree guard की चोरी करता जान महापौर ने युवक को पकड़ा तो सामने आई यह हकीकत - आगरा की ताजा खबर
आगरा : ताजनगरी में लगातार स्मार्ट सिटी की लाइटें और अन्य उपकरण चोरी हो रहे हैं. आलम यह है कि चोरों ने शहर में सड़क किनारे, डिवाइडर और पार्कों में लगे पेड़ और पौधों के ट्री गार्ड तक की चोरी करना शुरू कर दिया है. इसी शंका में नगर निगम अधिकारी और महापौर नवीन जैन ने रास्ते चलते एक युवक को पकड़ लिया. उस पर ट्री गार्ड लेकर जाने का आरोप लगाया. बताया जाता है कि महापौर नवीन जैन ने संजय प्लेस में सेंट पीटर्स कॉलेज के पास एक युवक को ट्री गार्ड को हाथ लगाते देखा. महापौर के पूछने पर पता चला कि युवक वहां रोज पेड़ों में पानी डालने आता है. साथ ही टूटे हुए ट्री गार्ड को ठीक भी करता है. इसके बाद युवक को छोड़कर महापौर वहां से आगे बढ़ गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST