पशुओं के खूंटे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, देखें VIDEO - युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई
संभल जिले के रजापुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक पशुओं को बांधने वाले खूट में बांधकर जूता-चप्पलों से पीटा जा रहा है. साथ ही अमानवीय तरीके से युवक से पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक को खूंटे से बांध कर पीटने का पूरा मामला 3 दिन पहले का है. इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार करने का उन्होंने दावा किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST