तिरपाल लगाकर परिजनों ने किया युवक का अंतिम संस्कार, देखें ये वायरल वीडियो - मथुरा में युवक का अंतिम संस्कार
मथुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करते हुए नजर आ रहे है. यह वीडियो मगोर्रा क्षेत्र के सेंधवा गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार को सेंधवा गांव के रहने वाला उदयवीर (32) की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार को मृतक के परिजनों ने तिरपाल लगाकर युवक का अंतिम संस्कार किया था. (नोट- ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST