VIRAL VIDEO: चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर, फिर हुआ ये... - amroha latest news
अमरोहा: जनपद से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां टनकपुर के लिए जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही जनपद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. तो एक व्यक्ति का मोबाइल ट्रैन में छूट गया था. वहीं, मोबाइल लेने के लिए व्यक्ति दोबारा ट्रेन में चढ़ा तो उसका पैर अचानक फिसल गया. जिसके बाद वह व्यक्ति कुछ देर तक घिसटता चला गया. लेकिन इसी दौरान पूछताछ केंद्र पर तैनात कैलाश चंद्र हैड टीटीई और आरपीएफ पुलिस कर्मी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल दौड़कर यात्री की जान बचाई. घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि गिरने वाला व्यक्ति असलम पुत्र अब्दुल रहमान है. जो दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर अमरोहा आ रहा था।