150 फीट की ऊंचाई पर मौत का स्टंट, देखें VIDEO - मैनपुरी में ट्रांसमिशन लाइन के पोल
मैनपुरी में रविवार को एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक ने 55000 वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर चढ़कर स्टंटबाजी दिखाई. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. उसे 150 फीट ऊंचे स्टंटबाजी करते देखकर लोगों की सांसें अटकी रहीं. वहीं, लोगों की सूचना पर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई गई. इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे समझाकर उतारने का कोशिश की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा और उसके परिजन को सौंप दिया. युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST