उत्तराखंड: पंचूर गांव में सुबह की सैर पर निकले योगी, बच्चों-महिलाओं संग खिंचवाई सेल्फी
यमकेश्वर: उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के पंचूर के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले. योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था. योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई. दरअसल बच्चों और महिलाओं ने जब योगी के साथ सेल्फी खिंचवाने की इच्छा जताई तो यूपी सीएम ने उनकी ये इच्छा भी पूरी की. इस दौरान लोगों ने उनके पैर भी छुए. सैर के बाद योगी गांव के एक घर में पहुंचे. घर में योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ. योगी यहां बच्चों से उनके नाम पूछते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST