Watch Video: उफनाती नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर 20 गांव के बच्चे - rain in saharanpur
सहारनपुर:बरसात के मौसम में जिला प्रशासन नदी-नालों में लोगों के जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाता है. वहीं, बेहट तहसील के गांव मझाडी इलाके के लोग इन नियमों की अनदेखी करने को मजबूर हैं. इस गांव में कोई हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं है. यहां नाले पर बने पुल का रास्ता यमुना खादर इण्टर कालेज कम्बोह माजरा और गदेवड मार्ग लगभग 20 गांवों को जोड़ता है. यहां यमुना नदी में आई बाढ़ की वजह से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पानी के तेज बहाव के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल आ और जा रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो दिन पहले यहां एक बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई. इसके साथ ही कई बच्चों के पानी में गिर जाने की वजह से उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बचाया था. शेखपुर गांव निवासी एक लड़के की पानी के बहाव में गिर जाने से मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 का वह बहिष्कार कर किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेंगे.