यदुवंशी समाज ने अहीर रेजिमेंट के गठन की बुलंद की आवाज, जानें क्या रखीं मांगें - Yaduvanshi Samaj rally in Sambhal
संभल: देश में यदुवंशी समाज के लोग सेना में अपनी एक रेजीमेंट के गठन की पुरजोर मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जनपद संभल के कलेक्ट्रेट के मैदान में यदुवंशी समाज के लोग इकट्ठा हुए. रैली निकालकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि यदुवंशी समाज भी चाहता है कि सेना में उनकी एक अलग अहिर रेजीमेंट हो जिससे उनके समाज के लोगों की सेना में ज्यादा से ज्यादा भर्ती हो सके. वह लोग भी देश के लिए अपना योगदान कर सकें.