18 लाख का वाटर एटीएम बना शो पीस, कागजों में बुझा रहा लोगों की प्यास! - बस्ती में आरओ वाटर एटीएम
बस्ती के आदर्श नगर पंचायत बभनान प्रशासन (Adarsh Nagar Panchayat Babhanan Administration Basti) द्वारा तीन माह पूर्व नौ-नौ लाख रुपये की लागत से खरीदे गए दो आरओ वाटर एटीएम (RO water ATM in Basti) शो पीस बना हुआ है. इसे लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन (Basti Nagar Panchayat Administration) ने नवीन सब्जी मंडी और महागौरी मंदिर के पास के स्थान का चयन कर बोरिंग का काम कराया. इसके लगने से नगर पंचायत की 20 हजार आबादी लोग लाभान्वित होंगे. इस संबंध में अधिशासी अधिकारी बभनान रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मशीन लगाने के लिए दो स्थानों पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. शीघ्र ही एटीएम लगाकर लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST