Watch Video: जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... गीत पर झूमीं महापौर - कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2023, 9:15 PM IST
कानपुर:जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे..., जैसे ही नगर निगम मुख्यालय के ठीक पीछे बने प्रमिला सभागार में यह गीत गूंजा तो शहर की महापौर प्रमिला पांडेय झूमने लगीं. फिर क्या था, महापौर के साथ ही शहर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी उनके साथ आ गई और जमकर सभी ने डांस किया. दरअसल, केंद्र सरकार ने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण संबंधी बिल को पास किया है. उससे उत्साहित होकर ही महापौर ने प्रमिला सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसका मकसद था कि सभी महिला पदाधिकारी एकजुट हों और खुशी के इस मौके पर पीएम मोदी को बधाई दें. उक्त गीत के अलावा महापौर ने महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ हाथों में फुलझड़ियां लेकर मोदी जी बधाई हो बधाई गीत पर भी खूब नृत्य किया. इस मौके पर सरोज सिंह, पुष्पा तिवारी, अनीता त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं.