Watch Video: डीजे की धुन पर निकाली शवयात्रा, दाह संस्कार से पहले महिलाओं ने किया डांस
झांसी:अक्सर किसी शादी विवाह में लोगों को नाचते-गाते देखना जाता है. लेकिन किसी की मौत पर उसकी शवयात्रा में डीजे की धुन पर लोगों को नाचते देख आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही एक मामला झांसी जनपद के समथर कस्बा में सोमवार को देखने को मिला. जहां लोहपीटा समाज के फूल सिंह (80) की मौत के पर उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने उनकी अंतिम यात्रा धूमधाम से निकाली. इस दौरान डीजे की धुन पर श्मशान पहुंचने से पहले महिलाओं समेत परिजनों ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शवयात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि उनके पूर्वजों के अनुसार युद्ध के समय मृत्यु को उत्साह के साथ देखा जाता था. उनके सामज की महिलाएं भी युद्ध के बाद जौहर करने से पहले सज संवर कर उत्साहित होकर नृत्य आदि करके अग्नि स्नान करती थी. वर्तमान में जौहर और सती प्रथा बंद होने की वजह से इस प्रथा का थोड़ा सूक्ष्म रूप किया जाता है. इसके साथ ही उनके समाज में किसी बुजुर्ग की एक लंबी उम्र के बाद मृत्यु होती है तो उनके यहां वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा को निभाते हुए शव यात्रा बढ़ी धूम धाम के साथ निकाली जाती है.