थाने के सामने महिलाओं ने युवक की चप्पलों से की पिटाई, Video Viral - युवक की पिटाई वायरल वीडियो
मथुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं एक युवक की चप्पलों से पिटाई करती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के महिला थाने के सामने का बताया जा रहा है. मथुरा की सदर तहसील के समीप महिला थाने के सामने एक युवक के पीछे दो महिलाएं चप्पल लेकर दौड़ रही थी. बीच सड़क पर महिलाएं युवक की पिटाईं कर रहीं थीं. महिला थाने की पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर युवक का बीच-बचाव किया. बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई करने वाली दोनों महिलाएं उसकी सास और पत्नी थी. युवक और दोनो महिलाएं महिला थाने पहुंची थी. थाने के बाहर आने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद दोनों महिलाएं और पत्नी युवक की पिटाई कर दी. पिटाई का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST