मेरठ में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक महिला को पीटा, Video Viral - woman was beaten up by a mob
मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के ग्राम नंगली साधारण में सोमवार को बच्चा चोरी का हल्ला मचाकर भीड़ ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस भीड़ की अमानवीय पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में गन्ने के खेतों के बीच में महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस महिला पर आरोप है कि इसने बच्चा चोरी का प्रयास किया और लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी लोगों का गुस्सा महिला पर फूटता रहा. हालांकि बाद में पुलिस महिला को लेकर थाने आ गई. महिला को एसडीएम कोर्ट ने उसे नारी निकेतन के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला मंदबुद्धि है. महिला ठीक से अपने नाम भी नहीं बता पा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST