एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी महिला, पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप - मथुरा ताजा खबर
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक महिला ममता पत्नी स्वर्गीय प्रवीण कुमार एसएसपी कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई. ममता पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा काटने लगी. सूचना मिलते ही महिला थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करती रही. महिला का आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है. शिकायत करने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ समय पहले महिला एसएसपी कार्यालय पर धरने पर भी बैठी थी. यहां उसे आश्वासन मिला था कि जल्द ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी. फिलहाल एसएसपी आवास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी हंगामा काट रही महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST