अधिकारियों ने नहीं सुनी शिकायत तो भड़क गई महिला, बोली- कर लूंगी आत्महत्या - मथुरा एसएसपी ऑफिस
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र की रहने वाली एक महिला मकान मालिक से चल रहे विवाद को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची, जहां कोई सुनवाई न होने कारण महिला ने जमकर हंगामा काटा. इस वायरल वीडियो में महिला कहती हुई सुनाई दे रही है कि मकान मालिक ने ताला तोड़कर उसका सारा सामान रख लिया है. वह 10 दिनों ने आला अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा रही. इसके बावजूद अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. महिला ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह आत्महत्या कर लेगी. हालांकि ईटीवी भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST