Assault on Woman : महिला के बाल खींचकर पीटने का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज - पारा थाना लखनऊ
लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा के दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब बाल पकड़ कर महिला को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पुलिस के मुताबिक पारा थाना क्षेत्र में देर शाम गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की गई. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पारा थानां अंतर्गत पूर्वीदीन खेड़ा निवासी महिला का भतीजा टेम्पो ड्राइवर था. रविवार रात घर के बाहर टेंपो खड़ा था. तभी पड़ोसी विकास पाल आ गया जिसने गाड़ी हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विकास के साथ आए किशन, प्रदीप, टिंकू, शिवम और अनुपम ने मारपीट करते हुए चेन छीन ली. इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.