मथुरा: आखिर क्यों ऊर्जा मंत्री के सामने झोली फैलाकर रोई महिला, देखें वीडियो - Mathura Municipal Corporation
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा सोमवार को मथुरा पहुंचे थे. यहां वह मसानी क्षेत्र स्थित मुकुंद विहार में भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने अचानक एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंच गई और झोली फैलाकर b हाथ जोड़कर रोने लगी. इस दौरान महिला ने नगर निगम मथुरा वृंदावन पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम ने उसके मकान को अवैध बताकर ढहा दिया है, उसका परिवार बेघर हो गया है, उसके पास कोई ठिकाना नहीं है. महिला ने नगर निगम मथुरा वृंदावन पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पैसे भी ले लिए. उसके बाद भी घर को ढहा दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST