उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी महिला, 80 लाख दिलाने की जिद पर अड़ी

By

Published : Jul 20, 2023, 9:50 PM IST

100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी महिला

इटावा के जसवंतनगर सीएचसी के पास बनी 100 फीट ऊंची टंकी पर एक महिला चढ़ गई. जिसकी सूचना सीएचसी कर्मचारियों ने पुलिस को दी. काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद महिला मानी. टंकी पर चढ़ी अनीता यादव उर्फ संजू देवी ने कहा कि 2019 में दिल्ली हावड़ा कॉरिडोर में गिट्टी सप्लाई का काम उसकी फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के द्वारा एएएम इंफ्राटेक कंपनी से अनुबंध हुआ था. कंपनी ने काम करवा लिया और अभी तक उसे पेमेंट नहीं किया. जब वह कंपनी के मालिक मुकेश पांडे और मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव के ऑफिस में उनसे पैसे मांगने गई तो गाली गलौज करते हुए मारपीट की और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि फर्म के ठेकेदार ने 80 लाख रुपये का काम करवाया था. लेकिन भुगतान नहीं किया. जिस पर 3 महीने पहले 16 अप्रैल 2023 को उसने जसवंत नगर थाने में कंपनी के मालिक और एक अकाउंटेंट पर मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस मिलीभगत कर उसके मुकदमे के खत्म करना चाहती है. वहीं, महिला के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर एसडीएम सीओ थाना प्रभारी और अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने महिला को काफी समय तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही. काफी देर तक समझाने पर बड़ी मुश्किल से महिला को नीचे उतारा जा सका और फिर पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details