VIDEO: सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी में तेंदुआ बच्चे के साथ दिखा - जंगली मादा तेंदुआ बच्चे के साथ
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र की ग्लोकल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर पास के जंगल से उतरकर आये जंगली मादा तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई है. जंगली तेंदुआ अपने एक छोटे बच्चे के साथ घूमते हुए कैमरे में कैद हो गया. इसके चलते ग्रामीणों में लगातार जंगली तेंदुआ देखे जाने से दहशत बनी हुई है. वहीं सूचना मिलने के बाद ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंची बेहट फोरेस्ट फोर्स की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगली तेंदुए को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. बेहट फोरेस्ट फोर्स के वन रक्षक दीपांशु पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्लोकल यूनिवर्सिटी की टीम प्रशासन की सूचना पर मौके पर गई थी, लेकिन जंगली तेंदुआ नहीं मिला है. अब पिंजरा लगाकर ही जंगली तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST