पत्नी की पिटाई से बेहोश हुआ पति, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप - ईसापुर गांव मथुरा
मथुराःजिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पत्नी अपने पति की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई करती हुई और गाली गलौज करती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर इलाके के ईसापुर गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पति की शराब पीने की आदत से परेशान पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पति की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी की पिटाई से घायल हुआ पति घर से बाहर निकलते ही गली में बेहोश हो गया और काफी देर तक बेहोश पड़ा रहा. वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिस पर एनसीआर की गई थी. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से समझौता कर लिया.