आगरा में शिक्षा भवन परिसर बारिश में जलमग्न, दफ्तर आने-जाने के लिए लगाया ये जुगाड़ - आगरा में जलभराव
आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय (Secondary Education Department office agra) के बदहाल हालात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हैं. लगातार ताजनगरी में रुक रुक कर हो रही बारिश से शिक्षा भवन (कार्यालय) परिसर जलमग्न हो गया. इससे कर्मचारियों और फरियादियों ने दस कदम की दूरी पार करने के लिए एक रिक्शा चालक को लगा लिया. यही रिक्शा चालक सुबह से शाम तक जलमग्न कार्यालय में कर्मचारियों और फरियादियों को लाने-जाने का काम कर रहा है. जलभराव में सबसे ज्यादा समस्या महिला फरियादी और महिला शिक्षकों को होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST