कुछ घंटों की बारिश में डूबा लखनऊ, जलभराव और बिजली की समस्या से लोग परेशान - लखनऊ में बारिश
लखनऊ में शनिवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण रविवार को शहर के कई में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सिविल अस्पताल से मुख्यमंत्री आवास की तरह जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है. गोखले मार्ग शालीमार अपार्टमेंट, फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर समेत शहर के मोहल्लों और गलियों में पानी भरा हुआ है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय सभासद और संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को बार-बार शिकायत भी की. लेकिन अभी तक इलाकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, तेज बारिश की वजह से बिजली फाल्ट की समस्या भी शुरू हो गई. राजा बाजार, रस्तोगी टोला, पंजाबी टोला, कश्मीरी मोहल्ला, कंगी वाली गली, यहियागंज के तमाम इलाके, सहादतगंज नखास अकबरी समेत कई जगहों पर बिजली की समस्या हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST