सहारनपुर में मूसलाधार बारिश से उफान पर नदियां, जान-जोखिम में डालने को ग्रामीण मजबूर - Water increases in saharanpur rivers
सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों पर कई दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं. जिससे जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. वहीं, दर्जनों गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट गया हैं. बेहट तहसील के घाड़ क्षेत्र में पड़ने वाली बरसाती नदियों में शनिवार को अचानक आए तेज बहाव के कारण सभी नदियां उफान पर आ गई हैं. गौरतलब है कि ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है या नदी के किनारे खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम जैतपुर कलां, नौरंगपुर, कोठडी बेनीपुर, छोटी कोठडी, टांड़ा, धौलाकुआं आदि दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील एवं जिला मुख्यालय से कट गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST