Watch Video : केंद्रीय मंत्री के सामने झगड़ा, जिलाध्यक्ष बोले- आंख मत दिखाइए, विधायक ने कहा- नाश कर दिए पार्टी का - भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष में झगड़ा
चंदौली :मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को मुगलसराय के शिवाला में भाजपा का टिफिन बैठक कार्यक्रम हुआ. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी पहुंचे थे. मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को मंत्री का स्वागत करने के लिए नहीं बुलाया गया. इससे नाराज होकर विधायक कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे. भाजपा जिला प्रभारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह आपे से बाहर हो गए. फिर क्या था विधायक केंद्रीय मंत्री के सामने ही जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह और जिला प्रभारी मीना चौबे से भिड़ गए. जिलाध्यक्ष बोले- आंख मत दिखाइए तो विधायक ने कहा कि नाश कर दिए हैं पार्टी का. यह नजारा देखकर केंद्रीय मंत्री भी हैरान रह गए. वह विधायक को मनाने के अंदाज में बार-बार उनका हाथ दबाते रहे. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.