Watch Video: बिजली के खंभे पर चढ़कर किशोर ने गंगा में लगाई छलांग - बिजली के खंभे से किशोर ने लगाई छलांग
कानपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील व स्टंट करते हुए वीडियो बनाने का का क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक किशोर बिजली के पोल पर चढ़कर बेखौफ होकर गंगा में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. आश्चर्य की बात है कि जिस जगह पर किशोरों द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है, वहां पर भीड़ दिख रही है. बावजूद इसके किशोरों को रोकने का प्रयास नहीं किया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. कोहना थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. साथ ही किशोर को उनके परिजनों के साथ में थाने बुलाया गया था. परिजनों के सामने किशोर को डांट लगाने के बाद छोड़ दिया था.