उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Watch Video: टमाटर का शिवलिंग बनाकर किया जलाभिषेक - Tomato Shivling made in Varanasi

By

Published : Jul 14, 2023, 3:50 PM IST

इन दिनों टमाटर सियासी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बीते दिनों वाराणसी में जहां समाजवादी पार्टी के नेता ने टमाटर को लेकर के विरोध किया था. वहीं अब उनकी सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी भी मैदान में उतर चुकी है. बकायदा वाराणसी में शुक्रवार को अपना दल के नेता ने टमाटर का शिवलिंग तैयार कर उसका अभिषेक और पूजन किया. इस दौरान कमेरवादी नेताओं ने महादेव से बढ़े टमाटर के दामों को कम करने की अपील की. वहीं सरकार को महंगाई पर जमकर घेरा.  अपना दल (क) के नेता हरीश मिश्रा ने कहा कि सावन माह में हम महादेव की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में टमाटर के बढ़े हुए दाम के विरोध में शिवलिंग तैयार कर महादेव की पूजा-अर्चना कर टमाटर के बढ़े दामों को कम करने की प्रार्थना की. प्रशासन ने पूजा स्थल से सभी को उठा दिया, जोकि पूरी तरीके से अनुचित है. क्या अब हम अपने इष्ट की भी पूजा नहीं कर सकते, प्रशासन और सरकार इन दिनों मनमानी कर रही है. प्रशासन जमाखोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से असफल है, जिस कारण से आज ये हाल है... देखें वीडियो.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details