उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डांस का वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

Watch Video: बार बालाओ के ठुमके देख बूढ़े बीजेपी नेता पर चढ़ी जवानी, अश्लील गीतों पर लगवाए ठुमके - बस्ती में बार बालाओं का डांस

By

Published : Jul 22, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 5:55 PM IST

बस्ती:सदर तहसील के पिपरपाती गांव में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में बीजेपी नेता संजय चौधरी को आमंत्रित किया गया था. आयोजको को यह अच्छे से पता था कि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की उम्र भले 55 का हो मगर दिल अभी भी उनका बचपन वाला है,. नेता जी के इसी अंदाज को देखते हुए आयोजको ने ऐसा इंतजाम किया जो नेता के मन को भा गया. मौका दस्तूर और वक्त सब मिले और नेता जी की चांदी हो गई, जब बार बालाओं की मंच पर एंट्री हुई. बार बालाओं ने मंच पर ठुमके लगाने शुरू किए तो दूर बैठे नेता जी को ये पसंद नहीं आया. इसके बाद नेता संजय चौधरी अपनी कुर्सी लेकर मंच पर पहुंच गए. फिर नेता जी ने अपने हिसाब से बार बालाओं को ठुमके लगवाए. "राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के" जैसे अश्लील गानों की डिमांड कर बीजेपी नेता संजय चौधरी ने बार बालाओं को नचवाया. अब उनकी यह करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. विपक्ष के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि मणिपुर में सरेआम महिलाओं का चीरहरण हुआ है. इससे सबक लेने के बजाए बीजेपी नेता बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details