Watch Video: कसाई के हाथ में चाकू देख भैंसे को आया गुस्सा, स्कूटी लेकर भागा - buffalo viral video
मुरादाबाद में शनिवार को बकरा ईद के तीसरे और आखिरी दिन कुर्बानी से पहले कसाई के हाथ में छुरा देखकर भैंसे को गुस्सा आ गया. कुर्बानी करने आए कसाई पर भैंसे हमला कर दिया. भैसे के कुर्बानी देखने के लिए छतों पर लोग मौजूद थे. कुर्बानी करने के लिए जब कसाई आया तो उसने उसकी रस्सी एक स्कूटी से बांध दी. उसके बाद उसकी टांगे बंधने की तैयारी चल ही रही थी. जैसे ही कसाई ने भैंसे को काटने के लिए बड़ा सा चाकू निकाला तो भैंसे को गुस्सा आ गया. उसने गुस्से में आकर स्कूटी को गिरा दिया. वहा मौजूद लोगों ने भैंसे की टांग पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने उनको भी लात मार दी. जैसे ही कसाई भैंसे कि तरफ आगे बड़ा भैंसे को बहुत तेज गुस्सा आ गया उसने कसाई को ही अपने सींगों पर उठाकर पटक दिया. कसाई भी अपनी जान बचाकर भागता हुआ दिखाई दिया. उसके बाद भैंसा स्कूटी लेकर गली की तरफ भागा, गली बंद होने की वजह से यू टर्न मारा तब तक लोगो ने भैंसे को रोकने के लिए बल्लियों से गली को बंद कर दिया. लेकिन भैंसे के गुस्से को दौड़ लगाने की रफ्तार के आगे बल्लियां भी माचिस की तिलियों की तरह बिखर गई. भैसा सड़क पर आ गया और स्कूटी को लेकर इधर से उधर घूमता रहा. कई घंटे की देरी और कुर्बानी का समय समाप्त होने के बाद भैंसे की कुर्बानी नहीं हो पाई. इसके बाद भैंसे ने अपने प्राण बचने के बाद राहत की सांस ली और एक स्थान पर जाकर रुक गया. थाना मुगलपुरा इलाके के लाल स्कूल इलाके की घटना है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.