मौत की यह तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो - मेरठ में बुगुर्ज पर छज्जा गिरने का वीडियो
मेरठ: रविवार की देर शाम हुई बारिश एक बुजुर्ग पर मौत का कहर बनकर टूट पड़ी. बारिश के चलते एक मकान का छज्जा बुजुर्ग के ऊपर गिर गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हादसा देखकर लोग हैरत में पड़ गए. बताया जा रहा है कि घटना मेरठ के सरधना तहसील के हरलाल मोहल्ले का है. बारिश के दौरान छज्जे के नीचे खड़ा बुजुर्ग जैसे ही आगे बढ़ा, तभी छज्जा उसके ऊपर गिर पड़ा. इस दौरान मलबे में दबे बुजुर्ग बुंदू की सेकेंडों में मौत हो गई. वहीं सड़क से गुजर रहा एक साइकिल सवार हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी होते ही इलाके के लोगों ने मलबे को हटाकर बुजुर्ग का शव बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST