युवती ने मैसेज करके युवक को बुलाया मिलने , परिजनों ने पकड़कर पीटा, देखें VIDEO - Firozabad Viral Video
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद शहर में एक परिचित युवती के बुलाने पर उससे मिलने पहुंचे एक युवक की युवती के परिजनों ने पिटाई कर दी. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक का कहना है कि एक युवती ने उससे मदद मांगी थी और उसे मैसेज करके बुलाया था. उसके साथ देख लेने पर युवती के परिजनों ने जमकर मारपीट की है. वहीं, युवती के परिजनों का आरोप था कि यह युवक युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था. फिलहाल मौके पर पहुंची शिकोहाबाद थाना पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर थाने ले गयी. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों में झगड़े की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई है. परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST