युवक ने बारबाला के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', VIDEO वायरल - तमंचा लेकर डिस्को पर नाच वायरल वीडियो
महराजगंज: तमंचा लेकर डिस्को करना युवाओं के लिए एक फैशन सा बन गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद भी आए दिन इस तरह का वीडियो सामने आता है. जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक आर्केस्ट्रा डांसर के साथ तमंचा लहराते हुए दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की तो पता चला कि ग्राम कोर्ट कमरिया में पवन चौधरी के घर पर बहुभोज था. जिसमें आयोजित डांस प्रोग्राम में युवक हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रहा है. सीओ फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर का रहने वाला युवक शालू पिस्टल की तरह का लाइटर लेकर शराब के नशे में डांस कर रहा था. पुलिस ने युवक के पास से प्लास्टिक की पिस्टल को बरामद कर लिया है. वहीं, 151 के तहत चालान की कार्रवाई की गई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.