उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Lucknow News : हाथ में बीयर लेकर बाइक से निकले युवक, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

By

Published : Mar 9, 2023, 5:09 PM IST

लखनऊ :युवाओं के सिर से अभी तक होली का खुमार नहीं उतरा है. होली के दूसरे दिन गुरुवार को राजधानी की सड़क पर बाइक पर ट्रिपलिंग के साथ हाथ में बियर की बोतल लेकर रंगबाजी करते युवाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर युवाओं को पहचान करने में जुटी है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो साफ दिख रहा है कि तीन युवक बाइक से जा रहे हैं. उनके हाथ में बीयर की बोतल है. इन युवकों के पीछे चल रहे किसी बाइक सवार ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो ठाकुरगंज इलाके का है. एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, बाइक पर लिखे नंबर के आधार पर वाहन मालिक की शिनाख्त की जा रही है. इससे पहले लखनऊ पुलिस ने दावा किया था कि होली के त्योहार को देखते हुए बीते वर्षों में पकड़े गए स्टंटबाजों को एडवांस नोटिस जारी की है, जिससे वो इस बार होली में हुड़दंग न मचा सकें. यही नहीं पूरे शहर में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग भी कर रही थी, हालांकि गुरुवार को शहर भर की पुलिस रंग खेल रही है, लिहाजा हुदंडगी इसका फायदा उठा सड़कों पर हुल्लहड़बाजी कर रहे हैं. जिसके बाद युवाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : Polytechnic में कम होंगी सीटें, 16 मार्च को 8 सदस्यीय कमेटी करेगी निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details