मुजफ्फरनगर में वार्ड प्रत्याशी ने बांटे लड्डू और कोल्ड ड्रिंक,वीडियो वायरल - UP Municipal Elections 2023
मुजफ्फरनगर: प्रदेश भर के नगर निकाय चुनाव आ गए है. सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं. इसी के चलते एक मामला सामने आया है जिसमें जनपद के वार्ड 12 के प्रत्याशी पर मतदाता को रिझाने का आरोप लगा है. प्रत्याशी ने मतदाताओं को कोल्ड ड्रिंक और लड्डू का वितरण कराया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी वार्ड प्रत्याशी और उसके समर्थक पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने नगर पंचायत चरथावल वार्ड 12 के प्रत्याशी लाल सिंह और उसके समर्थक आदेश के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता और निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.