गोण्डा में हाईटेंशन तार से टकराया ट्रक, धू-धू कर जलने का वीडियो Viral - Gonda Viral video of truck
गोण्डा जनपद के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में एक ट्रक खपरहरे प्राथमिक विद्यालय के पास हाईटेंशन तार से टकरा गया. इससे ट्रक में आग लग गई. ट्रक ड्राइवर व खलासी नें ट्रक से कूदकर जान बचाई. ट्रक में लाखों रुपये का कागज और दफ्ती का सामान लदा होने के चलते आग लग गई. मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. जलते ट्रक का वीडियो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल से बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST