पुलिस व युवक के बीच सरेराह हाथापाई, Video Viral - सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
लखनऊ :राजधानी में आए दिन रील बनाने व स्टंट करने का वीडियो वायरल होता है. ऐसे ही लखनऊ में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर कंट्रोल पुलिस का युवकों संग सरेराह हाथापाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो के आधार पर कृष्णा नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो के अनुसार, पुलिसकर्मियों और युवक के बीच सरेराह हाथापाई हो रही है. वीडियो में दिख रहा युवक उग्र होकर पुलिस पर हमला बोल मौके से भाग निकला. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मामला शनिवार को दोपहर का बताया जा रहा है. कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक 'थाना क्षेत्र के बाराबिरवा स्थित एक प्लाजा में संदिग्ध हरकत करते हुए देख स्थानीय लोगों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 0484 युवक को बल पूर्वक काम्प्लेक्स से खदेड़ने का प्रयास करने लगे. इतने में वहां मौजूद युवक आक्रोशित हो गया और पुलिस पर हमला बोल दिया. युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह वीडियों सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तो हड़कंप मच गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.