गोरखपुर में बेखौफ पेंशन बाबू बुजुर्गों से वसूल रहा रिश्वत...वीडियो वायरल - पेंशन बाबू का रिश्वत लेने का वायरल वीडियो
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में ट्रेजरी ऑफिस से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ऑफिस के पेंशन बाबू कार्यालय में आने वाले पेंशनधारकों से पेंशन भुगतान या उनकी शिकायतों के समाधान के लिए अपनी सीट पर बैठे- बैठे रिश्वत वसूल रहे हैं. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता ने बाबू की वीडियो बनाकर इसे सार्वजनिक करने का प्रयास किया है. बाबू की हरकत को सामने लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता रणविजय सिंह हैं. इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भी लिखित रूप से की है. उन्होंने बाबू का घूस लेते हुए वीडियो भी पेनड्राइव के साथ संलग्न की है. वहीं, इस मामले को यूपी कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. ट्रेजरी विभाग के निदेशक नीलरतन से ईटीवी भारत ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया. वहीं, स्थानीय अधिकारी भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. आरोपी पेंशन बाबू से भी संपर्क नहीं हो पाया है.