उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Watch : बेजुबान से क्रूरता, गाय के बछड़े को युवक ने नाले में फेंका - Lucknow News

By

Published : Aug 17, 2023, 10:09 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक सख्स बेजुबान गाय के बच्चे को नाले में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के ऊपर सख्त कारवाही की मांग की है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में लग गई है. 

 


मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स गाय के बछड़े को पकड़कर नाले में फेंक रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों के अनुसार गायों का झुंड सड़क से गुजर रहा है, तभी एक शख्स वहां आकर गायों के झुंड से एक बछड़े को पकड़ कर घसीटता हुआ नाले के किनारे ले जाता है और बछड़े को उठाकर नाले में फेंक देता है. 

यह घटना पास ही घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गाय के बछड़े को नाले में फेकने वाले शख़्श का नाम मथुरा यादव बताया जा रहा है. वीडियो की जानकारी होने पर आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस फुटेज के जरिए आरोपी की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि गाय के बछड़े को नाले में फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तालश की जा रही है. बहुत जल्द उसको पकड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें : संभल में कल्कि मंदिर निर्माण का रास्ता साफ, HC ने डीएम के आदेश को बताया गैर संवैधानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details