अमरोहा में राम भरोसे इमरजेंसी सेवाएं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ट्रैक्टर से खींचते VIDEO वायरल - fire brigade vehicle being towed by a tractor
अमरोहा जिले में इमरजेंसी सेवाओं की क्या स्थिति है. इसकी बानगी सोमवार देर रात को देखने मिली. जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी को एक ट्रैक्टर द्वारा खींचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में सोमवार रात दमकल की एक गाड़ी को ट्रैक्टर खींच कर ले जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंदिरा चौक से स्टेशन की ओर जाते वक्त दमकल की गाड़ी खींचे जाने का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि इमरजेंसी में लगी दमकल की गाड़ी को ट्रैक्टर द्वारा खींचकर ले जाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST